आशियाना पुलिस का गुड वर्क,
आशियाना पुलिस ने गुरुवार सुबह थाने में
महिला संग छेड़छाड़ व धमकी देने के वांक्षित आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफतार कर आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
आशियाना थाना प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बीते 13 जुलाई को पकड़े गए आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया था। पकड़ा गया आरोपी दर्ज मुकदमे में वांक्षित चल रहा था। गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित बंगला बाजार से छेड़छाड़ व धमकी देने के आरोपी को गिरफतार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना परिचय बल्लू पुत्र गिरधारी लाल भदरूख बंगला बाजार थाना आशियाना के रूप में दिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।



