खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेलियानी निवासी शिव भगवान उर्फ पोले पुत्र राम सहारे मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने कस्बा मिश्रित निवासी मुन्ना गुप्ता विनायक ज्वेलर्स शंकर गन हाउस के निकट को 34 लख रुपए उधार दिया था । जिसमें 1 अप्रैल को आरोपी ने 17 लाख रुपए गवाह अजय शुक्ला , मुनुवा शुक्ला , नन्हे शुक्ला के समक्ष पीड़ित को वापस कर दिया था । शेष बचे 17 लख रुपए बाद में देने की बात कही थी । परंतु अब आरोपी की नियत में खोट दिखाई दे रहा है । वह पैसे वापस नहीं कर रहे हैं । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने मामले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।



