मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई ने अपने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मरणासन्न कर दिया बचाव में दौड़ी इसकी पत्नी और बेटे को भी गंभीर चोटे आई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची निगोहा पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सकों ने घायल शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया जानकारी के मुताबिक निगोहा थाना क्षेत्र के रामदास पुर गांव निवासी किसान शिवकुमार गुरुवार सुबह धान के खेत से घर लौट रहा था इसी बीच रास्ते में उसका बड़ा भाई राजकुमार मिला दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया इसी बीच राजकुमार ने अपने छोटे भाई शिवकुमार पर कुल्हाड़ी से कई बार ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया हमले के दौरान बीच-बचाव में दौड़ी शिव कुमार की पत्नी कमला देवी व बेटे पिंटू को भी मारपीट कर घायल कर दिया ग्रामीणों की सूचना पर निगोहा थाना प्रभारी नंदकिशोर व क्षेत्राधिकारी नईमुल हसन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से शिव कुमार व उसकी पत्नी और बेटे को घायल अवस्था में मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निगोहा क्षेत्राधि कारी नईमुल हसन ने बताया हत्यारोपी के तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही हत्यारोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा।