Breaking News

जमीन के बंटवारे में बड़े भाई ने छोटे भाई की ली जान

 

मोहनलालगंज लखनऊ

निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई ने अपने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मरणासन्न कर दिया बचाव में दौड़ी इसकी पत्नी और बेटे को भी गंभीर चोटे आई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची निगोहा पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सकों ने घायल शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया जानकारी के मुताबिक निगोहा थाना क्षेत्र के रामदास पुर गांव निवासी किसान शिवकुमार गुरुवार सुबह धान के खेत से घर लौट रहा था इसी बीच रास्ते में उसका बड़ा भाई राजकुमार मिला दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया इसी बीच राजकुमार ने अपने छोटे भाई शिवकुमार पर कुल्हाड़ी से कई बार ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया हमले के दौरान बीच-बचाव में दौड़ी शिव कुमार की पत्नी कमला देवी व बेटे पिंटू को भी मारपीट कर घायल कर दिया ग्रामीणों की सूचना पर निगोहा थाना प्रभारी नंदकिशोर व क्षेत्राधिकारी नईमुल हसन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से शिव कुमार व उसकी पत्नी और बेटे को घायल अवस्था में मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निगोहा क्षेत्राधि कारी नईमुल हसन ने बताया हत्यारोपी के तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही हत्यारोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!