खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित इनामिया अभियुक्त राजू पुत्र छन्नन निवासी मोहल्ला दायरा थाना बिसवां को भिनैनी डिग्री कालेज मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त करीब 10 माह से वांछित चल रहा था। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व चोरी नकबजनी जैसे अपराध में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।