लखनऊ खबर दृष्टिकोण |उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के आवासों के बेहतर निर्माण तथा राजमिस्त्रियों के आजीविका संवर्धन हेतु उनके बेहतर ढंग से प्रशिक्षण के लिए ताना-बाना बुना जा रहा है।दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब 1114ट्रेनिग प्रोग्राम आयोजित कर राजमिस्त्रियों को और अधिक हुनरमंद बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की विभिन्न गतिविधियों व क्रियाकलापों में और अधिक धार देने के उद्देश्य से 25हजार दीदियों को 500प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के अपर निदेशक बीडी चौधरी ने बताया कि इसके अलावा मनरेगा, सोशल आडिट, ड्रिंकिंग वाटर, स्वच्छता, वाटर कन्जरवेशन, रूरल डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन, स्किल डेवलपमेंट, अटल भूजल योजना आदि के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।क्षेत्रीय जिला स्तर पर जिला ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा एनआरएलएम.यूपीएसआरएलएम.,
महात्मागांधी नरेगा/सोशल आडिट एवं सघन
सहभागी नियोजन अभ्यास / डीटीआरटी/ बीटीआरटी ग्राम रोजगार सेवक प्रशिक्षण,आपदा प्रबन्धन प्रथम प्रत्योत्तरदाता लेखपालों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण,आनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम,जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम,अटल भूजल योजनान्तर्गत प्रशिक्षण,अटल भूजल योजनान्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम,भारत सरकार के आवर्तक मद के अन्तर्गत प्रशिक्षण,सम्पूर्ण स्वच्छतान्तर्गत संचेतना प्रशिक्षण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रशिक्षण,राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण,नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी प्रशिक्षण,जीपीडीपी के अन्तर्गत प्रशिक्षण,सतत् विकास लक्ष्य विषयक प्रशिक्षण, कृषि विविधीकरण एवं कृषक प्रशिक्षण,मिशन शक्ति,ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण, पंचायत पार्लियामेन्ट विषयक प्रशिक्षण, पंचायतप्रतिनिधियों/कार्मिकों हेतु ड्रग एब्यूज प्रिवेन्शन विषयक जागरूकता कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण,कोविड-19 जागरुकता विषयक, नेहरू युवा केन्द्र से सम्बन्धित प्रशिक्षण, एड्स जागरूकता विषयक प्रशिक्षण एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।