बीएसपी पार्टी के एकदिवसीय सम्मेलन में मंच से मोहनलालगंज प्रभारी का किया गया घोषणा |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के किला चौराहे पर स्थित बीएसपी पार्टी के लखनऊ मंडल कार्यालय पर रविवार को जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया | सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य विश्वनाथ पाल उपस्थित रहे | इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से 34वीं लोकसभा सीट से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को प्रभारी बनाये जाने की घोषणा किये | इस दौरान मंच पर मुख्य अतिथि एवं प्रभारी का भारी भरकम माला पहना जोरदार स्वागत किया गया | मंच से प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ इण्डिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन लेकिन बहुजन समाज पार्टी किसी गठबंधन में नहीं अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और 2007 की तरह एक बार फिर बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आएगी | केवल बीएसपी पार्टी ने बैकलॉक भर्ती को साकार करते हुए लाखो लोगो को नौकरिया दी लेकिन 2012 में सपा पार्टी ने बैकलॉक व्यवस्था को ही बंद कर दिया | डबल इंजन की सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है सरकारी विभागों का निजीकरण कर आरक्षण समाप्त किया जा रहा है यह एक बहुत बड़ा छलावा है किसानो को दो हजार रूपये का सम्मान निधि दिया जा रहा है लेकिन जो खाद्य की बोरी पचास किलो की दी जाती थी अब 40 किलो में सिमट कर रह गया है | प्रति बोरी दस किलो खाद्य गायब कर दिया गया | केवल बहुजन समाज पार्टी ही सर्व विकास का कार्य कर सकती है इसलिए अपने नेता पर विश्वास करे और अडिग रहे किसी छलावे में न आये | इस दौरान मंच पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गौतम समेत पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे |