Breaking News

नवागत उपपुलिस अधीक्षक पुरवा ने चार्ज सम्भाला

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा-उन्नाव:- नवागत सीओ विक्रमाजीत सिंह ने बीते दिवस कार्यभार ग्रहण करते ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मातहतों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

तत्कालीन सीओ पंकज सिंह के स्थानांतरण के बाद नवागत सीओ विक्रमाजीत सिंह ने बृहस्पतिवार की अपराह्न कार्यभार ग्रहण किया। शुक्रवार को उन्होंने पीस कमेटी में सहभागिता की और शाम को पैदल गस्त का नेतृत्व किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए शासन की मंशानुसार कार्य किया जाएगा। अराजकता फ़ैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा जाएगा। आपको अवगत करा दें कि डिप्टी एसपी विक्रमाजीत सिंह का स्थानांतरण बांगरमऊ से पुरवा हुआ है जबकि पुरवा के सीओ पंकज सिंह को बांगरमऊ भेजा गया है। सीओ पंकज सिंह के पहले भी विक्रमाजीत सिंह पुरवा सीओ रह चुके हैं उन्होने कहा यदि पीड़ित फरियादी हमारे पास सीधे आयगा और घटना की सत्यता प्रतीत होगी तो अभियोग पंजीकृत कराया जायगा यदि दलाल या बिचौलिये को साथ लायगा तो ठीक नही होगा।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!