Breaking News

वित्तीय माह के अंतिम दिन गृहकर में बड़े बकायेदारों से वसूले गए 23.29 करोड़

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

लखनऊ। वित्तीय माह के अंतिम दिन रविवार को नगर निगम जोन 8 जोनल अधिकारी ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर गृहकर वसूली को लेकर अपनी टीम को सक्रिय करते हुए बड़े बकायेदारों से कुल 23.29 करोड़ रुपये राजस्व जमा कराया | जोनल अधिकारी अजीत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कर निरीक्षकों की टीम संग अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से राजस्व जमा कराया गया है | जिसमे अमौसी एयरपोर्ट से 14 करोड़ रूपये , लुलु मॉल से 3.5 करोड़, अम्बेडकर यूनिवर्सिटी से 3.41 करोड़ रुपये एवं सीआरपीएफ से 2.38 करोड़ रुपये बकाया गृहकर जमा कराया गया है | इसके अलावा जोन आठ में कैम्प लगाकर गृहकर जमा कराया गया है। गृहकर जमा करने में कर निरीक्षक देवी शंकर दुबे एवं उनकी टीम का अतुल्नीय सहयोग प्राप्त रहा |

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!