ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। वित्तीय माह के अंतिम दिन रविवार को नगर निगम जोन 8 जोनल अधिकारी ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर गृहकर वसूली को लेकर अपनी टीम को सक्रिय करते हुए बड़े बकायेदारों से कुल 23.29 करोड़ रुपये राजस्व जमा कराया | जोनल अधिकारी अजीत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कर निरीक्षकों की टीम संग अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से राजस्व जमा कराया गया है | जिसमे अमौसी एयरपोर्ट से 14 करोड़ रूपये , लुलु मॉल से 3.5 करोड़, अम्बेडकर यूनिवर्सिटी से 3.41 करोड़ रुपये एवं सीआरपीएफ से 2.38 करोड़ रुपये बकाया गृहकर जमा कराया गया है | इसके अलावा जोन आठ में कैम्प लगाकर गृहकर जमा कराया गया है। गृहकर जमा करने में कर निरीक्षक देवी शंकर दुबे एवं उनकी टीम का अतुल्नीय सहयोग प्राप्त रहा |