खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर । तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौसिंहपुर निवासी आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव में स्थित गाटा संख्या 39 पर वन विभाग द्वारा जबरिया गड्ढे खोदकर पौधा रोपण कार्य कराया जा रहा है । जब कि ग्राम पंचायत की इस भूमि पर अनुसूचित जाति पिछड़ी जाति के लोगों ने काफी समय से मकान बना कर रह रहे है । इस भूमि पर पौधा रोपड़ होने से सभी लोग घर से बेघर हो रहे है । सभी ग्राम वासियों ने वर्तमान प्रधान से वार्ता की उन्होंने कहा गाटा संख्या 140 का प्रस्ताव वन विभाग के पक्ष में किया गया हैं । जब कि ग्रामीणो के मकान गाटा संख्या 39 पर बने हुए हैं । फिर भी वन विभाग द्वारा जबरिया गाटा संख्या 39 पर गड्ढा खोदकर पौधा रोपण कार्य किया जा रहा हैं । वर्तमान प्रधान ने बताया है कि उन्होंने गाटा संख्या 39 का कोई प्रस्ताव नहीं किया है । सचिव व लेखपाल ने जिस कार्यवाही पर मुझसे हस्ताक्षर कराया था । उसमें भूमि की गाटा संख्या नहीं पड़ी हुई थी । बैठक में उपस्थित भूमि प्रबंधन समिति के सदस्य जमुना प्रसाद ने बताया है । कि सभी लोगों द्वारा आपस में विचार विमर्श करके गाटा संख्या 39 को ग्राम पंचायत के लिए रिक्त छोड़ने का अनुरोध किया है । तथा लेखपाल व सचिव ने बिना गाटा संख्या डाले मुझसे हस्ताक्षर कराया था । उसको निरस्त करने के लिए उपजिलाधिकारी को सभी ग्रामीणों ने शिकायती पत्र दिया है । इस लिए यहां के ग्रामीण सुरेंद्र सिंह , अरविंद कुमार , राम सिंह , जगदीश , तेजपाल , राममिलन , जमुना प्रसाद , विपिन , सतीश कुमार , मनोज कुमार , राहुल कुमार , अवधेश , पंकज राठौर , गंगा देवी , रमेश , मायाराम यादव आदि आधा सैकड़ा तक लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गाटा संख्या 39 की भूमि को ग्राम पंचायत के लिए सुरक्षित कराए जाने की मांग की हैं ।
