(मोहनलालगंज के गौरा गांव के एक हास्टल में रहने वाले डी फार्मा छात्र ने फांसी लगाकर दी जान)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव के एक हास्टल में सोमवार को डी फार्मा छात्र आशुतोष श्रीवास्तव(20वर्ष)निवासी चारू थाना छपिया जनपद गोडा ने फांसी लगाकर जान दे दी।छात्र का मोबाइल फोन ना उठने पर साथी छात्रो ने हास्टल पहुंचकर कमरा खटखटाया लेकिन काफी देर तक जबाब ना मिलने पर मालिक समेत पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच एसएसआई बेचू सिहं यादव ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो छात्र का छत में लगे पंखे में गमछे के फंदे के सहारे शव लटकता मिला।जिसके बाद पुलिस ने छात्र के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।पुलिस को कमरे में छानबीन के दौरान मृतक छात्र की डायरी में एक सुसाइड नोट मिला,जिसमें पढाई में मन ना लगने समेत बैक पेपर आने से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है।मृतक छात्र के सुसाइड नोट में सबसे ऊपर अग्रेंजी में आई एम वेरी सारी इवरीवन लिखा है।एसएसआई ने बताया मृतक छात्र आशुतोष श्रीवास्तव महाराणा इंजीनियरिंग कालेज में डी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था ओर गौरा गांव के विपिन सिहं के हास्टल में पढता था,सोमवार को छात्र आनन्द का पेपर था,लेकिन वो देने नही गया,जिसके बाद साथी छात्रो ने उसके मोबाइल पर कई बार फोन किया लेकिन नही उठा,पेपर छुटने के बाद दोबारा फोन मिलने पर साथी छात्र उसके कमरे पर पहुंचे जहा काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नही खुला।शक होने पर हास्टल मालिक को बताया,दरवाजा तोड़ने पर छात्र द्वारा फांसी लगाकर जान देने का पता चला।मृतक छात्र के पिता बृजेश श्रीवास्तव एक निजी कम्पनी में नौकरी करते है परिवार में मां व दो भाई,एक बहन है।छात्र के आत्महत्या की खबर पाकर लखनऊ में रहने वाले कई रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।परिजन भी गोडा से लखनऊ के लिये रवाना हुये।
