शेषनाथ यादव खबर दृष्टिकोण
देवरिया भटनी/दरबारे मौला अली भटनी शरीफ उर्स कमेटी की बैठक दरगाह हजरत अलाउद्दीन शाह के प्रांगण में गद्दी नशीन अमजद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी अप्रैल में होने वाली सलाना उर्स को सफल बनाने पर जोर दिया गया।साथ ही दरगाह मौला अली के सदर रहे मंजूर आलम के निधन के बाद मुख्य व्यवस्थापक अफरोज अलाउद्दीन नायाब सदर सैयद जुबेर अहमद एवं अमीन साहब तथा रामप्रकाश चौरसिया के सहमति पर तीन नाम की पर्ची बक्से में डालीं गई जिसमें विरेन्द्र चौरसिया का नाम निकलने पर सज्जादानशीन अमजद खान तमन्ना ने विरेन्द्र चौरसिया को आगामी तीन साल के लिए सदर निर्वाचित घोषित कर दिया।
बैठक में आलोक सिंह विकास सिंह, आशू राज, राजीव गुप्ता, सचिन चौरसिया ,डॉ प्रमोद चौरसिया, सैयद कैफ, सुरेंद्र चौरसिया हाफिज अब्दुल कादिर शहाबुद्दीन खान ,मुस्ताक अहमद आदि लोगों उपस्थित थे।