खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
गन्ने की फसल की बढ़वार होते ही ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों का फिर से आना शुरू हो गया है। मोहम्मदी वनरेंज की वनचौकी बिलहरी अंतर्गत सेमरई गांव में दो दिनों से लगातार बाघ होने की जानकारी मिल रही है, बाघ ने आबादी से महज सौ मीटर दूरी पर कौशल किशोर शुक्ल की आम की बाग की मेड पर बाघ ने नीलगाय का भी शिकार किया जिसे शत्रोहन लाल के गन्ने के खेत में करीब 10 मीटर अंदर खींच ले गया।इसकी जानकारी मंगलवार सुबह तब लगी जब कुछ किसान खेतों की ओर गये थे जिन्हें रामेश्वर प्रसाद के खेत मे किसी हिंसक जानवर के पैरों के निशान मिले।ग्रामीणों ने वनविभाग को तुरंत सूचना दी मौके पर तत्काल पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर पगचिन्हों को देखकर बाघ होने की पुष्टि की है।
इस मौके पर दर्जनों ग्रामीणों में खौफ पैदा हो गया है, मौके पर पहुंचे किसान रामेश्वर प्रसाद,मुन्ना मिश्रा, अविनाश तिवारी, नन्द किशोर,वीर सागर,दुर्गेश कुमार, कृपाल सिंह,चम्पा कश्यप, ज्वालासिंह ने वनविभाग से बाघ पकड़वाने की अपील की है।
