खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत मिश्रित देहात के मजरा रौंदवा में स्थित कामधेनु गौ आश्रय स्थल निराश्रित पशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है । यहां सभी व्यवस्थाएं ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी व प्रधान प्रतिनिधि बबलू स्वयं देख रहे हैं । इस गौ आश्रय स्थल में लग भग 250 निराश्रित गौवंशीय पशु संरक्षित है । जिनकी देख रेख छः गौ पालको द्वारा की जा रही है । जिसमे गौ पालक रघुनंदन , रामप्रसाद , मुल्लू , रामविलास , रामसागर व अमर काफी देख रेख कर रहे हैं । यहां के ग्रामीणों की माने तो विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायतों में अन्य कई गौ आश्रय स्थल स्थित हैं । परन्तु इस गौ आश्रय स्थल में बहुत अच्छे तरीके से गौ वंशीय पशुओं की देख रेख और सेवा की जा रही है । गौ रक्षकों द्वारा प्रति दिन सभी पशुओं को गुड़ , दाना ,भूसा हरा चारा समय पर दिया जा रहा है । जिससे सभी पशु पूरी तरह से स्वस्थ है । ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं प्रति दिन स्वयं पशु आश्रय स्थल जाकर सभी पशुओं की देख रेख करती हूं । पशुओं की सेवा के लिए छः केयर टेकर तैनात किए हैं । सभी केयर टेकर अच्छे से देख रेख कर रहे हैं । हमारे पशु चिकित्सा आश्रय स्थल में सभी पशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं ।
