खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जनपद में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थानो की पुलिस फोर्स व मजिस्ट्रेट के द्वारा लगातार पैदल भ्रमण, एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान सिविल पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, मजिस्ट्रेट व अन्य विभागो द्वारा सम्मिलित रूप से संवेदनशील क्षेत्रो में कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सुरक्षा कानून शांति व्यवस्था के लिये मुख्य मार्गों, बाजारों,भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि पर फ्लैग मार्च की कार्यवाही भी की जा रही है। आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे । अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा किए जा रहे फ्लैग मार्च से शांति व्यवस्था कायम है। शुक्रवार को जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स व थाना महमूदाबाद की पुलिस के साथ फ्लैग मार्च,एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
