संवाददाता अवनीश पाण्डेय
*मोहनलालगंज लखनऊ* थाना क्षेत्र के कनकहा में विधवा बहू ने ससुरालियो पर मारपीट करने के साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, विधवा बहू के साथ ससुरालियों द्वारा मारपीट साथ ही उसे जान से मारने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने बहू की तहरीर पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दी गई तहरीर के मुताबिक रीता पत्नी स्वर्गीय राम कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके पति की मृत्यु लगभग 2 साल पहले एक एक्सीडेंट में हो गई थी जिसके बाद वह अपने मायके में ही रह रही थी, वही जब होली का त्यौहार मनाने वह अपने ससुराल कनकहा गई तो उसके साथ वहां पर ससुराल जनों ने गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया गाली देने का विरोध करने पर ससुर,ने अपने बेटों व बेटी के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसे काफी चोटें आई,पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है वहीँ पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



