पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में रह रहे हैकरों का शिकार एक होगार्ड प्रशिक्षक हैकरों पर कार्यवाही की शिकायत को लेकर कई दिनों से स्थानीय थाने व पुलिस के आलाधिकारियों से मदद की गुहार को लेकर लगातार चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस कार्यवाही के बजाए उल्टे पीड़ित संग ही बदसुलूकी कर भगा दे रही है।शुक्रवार को एसीपी कैंट के यहां मदद की गुहार लेकर पीड़ित ने आपबीती बताई है।
पीजीआई क्षेत्र में स्थित होमगार्ड विभाग में प्रशिक्षक पद पर कार्यरत पंकज तिवारी पुत्र रामगोपाल तिवारी का आरोप है कि साइबर अपराधियो द्वारा उनके लैपटॉप का आईपी एड्रेस, मेल आईडी,फेसबुक आईडी,मोबाइल नंबर व बैंक एकाउंट हैक कर लिया गया है और उसका दुरुपयोग किया जा रहा है।जिसकी शिकायत बीते मार्च माह में उन्होंने स्थानीय पीजीआई कोतवाली प्रभारी से किया जिस पर जांच का आश्वासन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया गया वहीं पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस के ऊंच अधिकारियों से लेकर साइबर सेल तक मे किया गया लेकिन पीड़ित को हर जगह से निराशा ही हाथ लगा।साइबर सेल ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज होने पर ही कार्यवाही करने की बात कह पीड़ित को चलता कर दिया।वहीं शुक्रवार दोपहर पीड़ित ने स्थानीय थाने द्वारा मुकदमा दर्ज न होने पर एसीपी कैंट अर्चना सिंह से आपबीती बता मदद की गुहार लगाई है।
एसीपी कैंट अर्चना सिंह के मुताबिक पीड़ित ने लिखित शिकायत किया है साइबर सेल द्वारा जांच की रिपोर्ट मांगा गया है जांच की रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाएगा।