(मोहनलालगंज के मऊ में स्थित पीआरडी मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र में पीआरडी जवानो के प्रशिक्षण के दौरान तेज हवा के चलते गिरा टेंट,एक दर्जन जवान घायल,एक की हालत गम्भीर)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के
मऊ में स्थित पीआरडी मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र में बीते 8मार्च से पीआरडी जवानो को पुन:प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हरदोई व सीतापुर जनपद के दौ सौ से महिला/पुरूष जवान प्रशिक्षण लेने के लिये आये हुये थे।पीआरडी जवानो ने बताया शुक्रवार की दोपहर को मिनी स्टेडियम के मैदान में प्रशिक्षण के लिये टेंट लगाया गया था जिसके नीचे बैठकर सभी जवान प्रशिक्षण ले रहे थे,तभी अचानक से तेज हवा चलने के चलते टेंट उड़ कर जवानो के ऊपर गिर गया ओर करीब एक दर्जन महिला/पुरूष जवान घायल हो गये।आनन-फानन मौके पर मौजूद पीआरडी के अफसरो ने घायल जवानो को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने एक पीआरडी जवान की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेंटर रेफर करने के साथ घायल दर्जन भर जवानो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने बताया प्रशिक्षण के दौरान टेंट गिरने से घायल पीआरडी जवानो को इलाज के लिये उनके विभाग द्वारा सीएचसी लाया गया है जहां पर पीआरडी जीतेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी हरदोई की हालत गम्भीर देखते ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।वही घायल पीआरडी अरविंद,शिल्पी,गुंजा,विद्या,राजेन्द्र,
रामलली,रामकिशोर,प्रतीक,शिवदेवी,पुष्पा को हल्की चोटे आयी थी जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायल जवानो का हाल जाना।इंस्पेक्टर ने बताया प्रशिक्षण के दौरान तेज हवा के चलते टेंट गिरने से कुछ पीआरडी जवान मामूली रूप से घायल हुये है वही एक जवान को ज्यादा चोटे आयी जिसे इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा गया हैं।