लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अलोक कुमार राय के दूरदर्शी निर्णय के परिणाम स्वरूप छात्रों की सुविधा के लिए अपने पिछले कुलपति कार्यकाल में केन्द्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था का प्रारम्भ किया था ।
इस व्यवस्था के अंतर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से प्रवेश व्यवस्था में शामिल महाविद्यालयों में प्रवेश का मौका भी आवेदकों मिल जाता है और इसके लिए छात्रों को अलग से शामिल महाविद्यालयों का फॉर्म भी नहीं भरना पड़ता है |
पिछले तीन वर्षों से इस माध्यम बहुत सफलतापूर्वक इस व्ययवस्था से लखनऊ विश्वविद्यालयमें प्रवेश किये जा रहे हैं | इस व्यवस्था में शामिल होने मविद्यालय स्वेच्छा से शामिल होते हैं । शामिल होने वाले महाविद्यालयों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है |
सत्र 2023-24 की केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत पिछले सत्र की अपेक्षा अधिक महाविद्यालयों ने शामिल होकर इस व्यवस्था को और सफल बनाया है | पिछले सत्र 2022-23 में कुल 58 महविद्यालयों ने केन्द्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के तहत विश्वविद्यालय में आवेदन किया था | जबकि सत्र 2023-24 की केन्द्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था में अबतक 67 महाविद्यालयों ने शामिल होकर 206 पाठ्यक्रमों में प्रवेश इस केन्द्रीयकृत व्यवस्था के माध्यम से करने के लिए आवेदन किया है | यह भी उल्लेखनीय है कि जहाँ प्रारम्भ में अनुदानित महाविद्यालयों ने इस व्यवस्था से दूरी बना रखी थी वहीँ पिछले दो सत्रों से अनुदानित महाविद्यालयों ने इस व्यवस्था में विश्वास दिखाते हुए इसमें शामिल हुए हैं जो इस व्यवस्था की सफलता का परिचायक है |
वर्तमान सत्र में भी अनुदानित महाविद्यालय इस व्यवस्था में शामिल हुए है जिसमें महिला पी जी कॉलेज , नवयुग पी जी कॉलेज , ए पी सेन पी जी कॉलेज , जे एन पी जी कालेज एवं करामत हुसैन पी जी कॉलेज जैसे लखनऊ के प्रतिष्ठित महाविद्यालय शामिल हैं .
