Breaking News

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रग्बी के सेमीफाइनल लाइनअप तय, आज पदक के लिए होगी जंग

लखनऊ खबर दृष्टिकोण |खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 में अब मेडल राउंड का समय आ गया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहे इन खेलों के उद्घाटन से पहले रग्बी (महिला एवं पुरुष) मुकाबले शुरू हो गए थे और आज दोनों वर्गों के विजेताओं का फैसला हो जाएगा।

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में जारी महिलाओं के रग्बी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीएनडीयू, अमृतसर ने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी को 20-0 से हराया जबकि मुंबई विश्वविद्यालय ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को 17-12 से हराया। इसी तरह एक अन्य मैच में केआईआईटी, भुवनेश्वर ने केआईएसएस, ओडिशा को 20 – 0 से हराया।पुरुष वर्ग में केआईआईटी, भुवनेश्वर ने कालीकट विश्वविद्यालय को 22-05 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी तरह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने मुंबई यूनिवर्सिटी को 28-12 से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाए और भारती विद्यापीठ, पुणे ने शिवाजी विश्वविद्यालय को 29-0 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब ने भी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को 33-07 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी हाल में जारी महिला टेबल टेनिस में उत्तर और पूर्व के विश्वविद्यालयों का जलवा रहा। इसके क्वार्टर फाइनल लाइनअप तक हो गए। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठ में से 6 टीमों उत्तर और पूर्व भारत की हैं जबकि सिर्फ दो टीमें दक्षिण भारत की हैं। आज होने वाले क्वार्टर फाइनल मैचों मे चितकारा यूनिवर्सिटी का सामना पंजाब यूनिवर्सिटी से होगा जबकि एसआरएम यूनिवर्सिटी बनाम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मुकाबला होगा। एक अन्य मैच में एडमस विश्वविद्यालय का सामना मद्रास विश्वविद्यालय से होगा जबकि अंतिम मैच में कलकत्ता विश्वविद्यालय का सामना दिल्ली विश्वविद्यालय से होगा। पुरुषों के वर्ग का क्वार्टर फाइनल लाइनअप आज तय होगा।पुरुषों के रग्बी के ग्रुप में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी- पंजाब ने मुंबई यूनिवर्सिटी को 45-05 से हराया जबकि भारती विद्यापीठ, पुणे ने कालीकट विश्वविद्यालय को 32-05 से हराया। इसी तरह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को 19-12 से हराया जबकि केआईआईटी, भुवनेश्वर ने शिवाजी विश्वविद्यालय को 40- 0 से हराया। इसके बाद पुरुषों के वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।महिलाओं के रग्बी के ग्रुप मैचों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने जीएनडीयू, अमृतसर को 15-0 से हराया जबकि केआईआईटी, भुवनेश्वर ने शिवाजी विश्वविद्यालय को 36-05 से हराया। इसी तरह मुंबई विश्वविद्यालय ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 17 – 05 से हराया। फिर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने केआईएसएस, ओडिशा के खिलाफ वाकओवर हासिल किया।पुरुषों के टेबल टेनिस के ग्रुप मैच में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने मिजोरम विश्वविद्यालय के खिलाफ वाकओवर हासिल किया जबकि एडमस यूनिवर्सिटी ने सावित्रीभाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया। इसी तरह सेज यूनिवर्सिटी ने वीईएलएस यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया। एक अन्य मैच में चितकारा यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया जबकि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया। मुंबई यूनिवर्सिटी की बात करें तो उसने पंजाबी यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया जबकि मद्रास विश्वविद्यालय की टीम ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय को 3 – 1 से हराया। एक अन्य मैच में चितकारा यूनिवर्सिटी ने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया।महिल टेबल टेनिस ग्रुप मैचों में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भावनगर यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया जबकि कलकत्ता विश्वविद्यालय ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय को 3-0 से हराया। मद्रास यूनिवर्सिटी ने भी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया। फिर जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर ने एसएनडीटीडब्ल्यूयू को 3-1 से हराया जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया। दिन के अंतिम ग्रुप मैच में पंजाब यूनिवर्सिटी ने एडमस यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया।महिलाओं के वॉलीबॉल में के ग्रुप मैचों मे पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला ने भारथिअर विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर को 3-0 (25-14, 25-22, 25-15) से हराया जबकि मैंगलोर यूनिवर्सिटी, मैंगलोर ने बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी को 3-0 (25 – 21, 25 – 15, 25 – 20) से हराया। एक अन्य मैच में एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई ने श्री कुशल दास यूनिवर्सिटी को 25 -11, 25 – 15, 25 – 10 से हराया जबकि एडमस यूनिवर्सिटी ने महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, केरल को हराया 3-1 (22-25, 25-19, 25 – 18, 25 – 22) से हराया।पुरुषों के वॉलीबॉल में मद्रास विश्वविद्यालय ने कालीकट विश्वविद्यालय को 3 – 2 (25 – 22, 25 – 23, 21 – 25, 28 – 30, 15 – 13) से हराया जबकि मद्रास विश्वविद्यालय ने कालीकट विश्वविद्यालय को 3- 2 (25 – 22, 25 – 23, 21 – 25, 28 – 30, 15 – 13) से हराया।महिला फुटबॉल की बात करें तो जीएनडीयू, अमृतसर ने संबलपुर यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया जबकि अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु ने वीईएलएस यूनिवर्सिटी को 4-0 से हराया। इसी तरह पुरुषों के फुटबॉल में पंजाबी यूनिवर्सिटी ने कोटा यूनिवर्सिटी, राजस्थान को 7-0 से हराया औऱ जीएनडीयू, अमृतसर ने कन्नूर यूनिवर्सिटी को 1-0 से हराया।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!