Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का हुआ सम्मान

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि

समेसी युवान संस्थान द्वारा युवान हाउस समेसी मे अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समेसी ग्राम सभा के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने महिलाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया अपने संबोधन में चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रशासन महिलाओं के साथ है उन्हें निरंतर अपने परिवार, गांव एवं समाज के विकास के लिए निडर होकर कार्य करना चाहिए तथा किसी के बहकावे या कहने पर कानून के दुरउपयोग का माध्यम नहीं बनना चाहिए, पुलिस सदैव आपके साथ है आपकी कोई समस्या उसे बिना संकोच के सीधे कह सकती हैं उसके लिए किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं है। कार्यक्रम में राकेश वीर बाबा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शैल शुक्ला सचिव उर्मिला देवी, विकास महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रामवती सचिव सुनीता, वैभव लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रागिनी सैनी सचिव सुलोचना देवी, दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष फूलमती सचिव सावित्री वैष्णवी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष आरती यादव सचिव नीलम एवं एकता महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षअनीता देवी सचिन चंदा देवी को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में युवान संस्थान के संरक्षक अंबुज त्रिपाठी ने महिलाओं का आवाहन किया कि वह स्वय के साथ – साथ अपने परिवार के बुजुर्ग, युवा एवं बच्चों को युवान संस्थान से जोड़ें तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में सहभागिता करते हुए गांव, समाज एवं देश के विकास में शादी होने सहभागी बने। कार्यक्रम का संचालन संस्थान अध्यक्ष विजय चौधरी ने किया इस अवसर पर समूह की महिलाओं सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!