आलमबाग | आलमबाग इलाका स्थित चन्दर नगर गुरु तेग बहादुर भवन में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आजाद लेखक कवि सभा के बैनर तले महिलाओ ने भाषण, नाटक, कविता, गीत गायन आदि की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित गुरु नानक गर्ल्स कालेज की प्रिंसिपल मंजीत कौर, वक्ता रवनीत कौर और दशमेश पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सरबजीत कौर का स्वागत त्रिलोक सिंह बहल द्वारा किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ वडेरा सिस्टर्स एवं अमृत कीर्तन अकेडमी के गायन से किया गया | इस अवसर पर हिंदी एवं पंजाबी व्यंग्यकार इंद्रजीत कौर और हिंदी लेखिका पूजा खत्री को उनकी नवप्रकाशित पुस्तकों के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आज़ाद लेखक कवि सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मोंगा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत कैसे हुई की जानकारी दी | कार्यक्रम का संचालन रविन्दर कौर गांधी व सरबजीत सिंह बख्शीश ने किया और समापन व धन्यवाद ज्ञापन महासचिव देवेन्द्र पाल सिंह बग्गा द्वारा किया गया |