ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
मड़ियाहूं। स्थानीय नगर में स्थित मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में एनसीसी के 98 यूपी बटालियन द्वारा सीएटीसी 314 का “ओपनिंग सेरिमनी” कार्यक्रम संपन्न हुआ। 500 से अधिक एनसीसी कैडेट भिन्न-भिन्न जनपदों के कालेजों से इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। एनसीसी का यह कैंप अहो रात्रि 20 सितंबर तक चलेगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 98 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल निकित सिंह नेगी ने छात्रों को देश प्रेम के साथ साथ अनुशासित जीवन जीने की कला बताया तथा कैंप में उनके रहन-सहन उनके दैनिक दिनचर्या और समय प्रबंधन पर प्रकाश डाला। साथ में उपस्थित मनजीत ने छात्रों को कैंप की उपयोगिता तथा कैंप में दिए जाने वाले ट्रैनिंग कार्यक्रमों की जानकारी दी। निश्चित रूप से कैंप का अनुशासन प्रशासन सेना के अनुशासन प्रशासन के अनुरूपदिखाई पड़ा। प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अधिकारी कैंप की बराबर देखरेख कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से डॉ नियमित बच्चों की चेकिंग कर रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन की तरफ से महिला एवं पुरुष दोनों ही पुलिसकर्मियों द्वारा यहां सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त पाया गया।सेना के जवान कैंप में बच्चों को ट्रेनिंग देते हुए नजर आए।
कैंप में सहयोग के लिए कमांडिंग कर्नल नेगी साहब ने कॉलेज के प्रबंधक श्री अपूर्व तिवारी के लिए अपना आभार व्यक्त किया किसी भी कॉलेज के लिए इस प्रकार के कैंप का आयोजन एक गौरव का विषय होता है कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर कैप्टन एसके पाठक ने कैंप के आयोजन में विभाग को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है इस कैंप में मेजर आरपी सिंह ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन एसके पाठक तथा स्टोर ऑफिसर कैप्टन शिव शंकर मिश्रा पूरी सक्रियता से कैंप का संचालन कर रहे हैं। संचालन में 98 बटालियन के सूबेदार मेजर गुरदयाल सिंह सूबेदार थापा अपनी टीम के साथ रात दिन छात्रों के ट्रेनिंग में लगे रहे।