Breaking News

स्मार्टफोन प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिले 

 

 

शेषनाथ यादव खबर दृष्टिकोण

 

देवरिया।तहसील क्षेत्र भाटपार रानी के मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी में स्मार्टफोन वितरित हुआ।।

प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी के गौरव के रूप में स्थापित मदन मोहन मालवीय संस्थान के प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह के द्वारा कहा गया कि युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए भाजपा की सरकार गंभीर है।

अवसर था विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का जिसके लिए यूपी सरकार के फ्री स्मार्ट फोन व टैबलेट योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं।

उपरोक्त बातें उनके द्वारा गुरुवार को कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही गई जब वे अपने संबोधन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपको स्मार्ट फोन देकर स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया है जिससे आप शिक्षा के क्षेत्र में जिन समस्याओं के समाधान के लिए इधर उधर ढूंढते रहे हैं वे सब आपके मोबाइल में एक क्लिक पर मिल जाएगा। इससे आप अपनी पढ़ाई की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हो। लेकिन अगर आपने इसका दुरुपयोग किया तो यह आपके जीवन की गाड़ी को पटरी से उतार भी देगा।

प्राचार्य प्रो.सतीश चंद्र गौड़ ने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्रा, प्रोफेसर मनोज कुमार,प्रोफेसर सुधीर शुक्ला,प्रोफेसर अवतार वर्मा ,पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार , डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉ आमिर लाल, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ अंशुमान सिंह, डॉ शक्ति सिंह, डॉ श्याम चतुर्वेदी, डॉ अवध बिहारी लाल , डॉ अमित ,डॉ मोहिनी सिंह, डॉ रंजीत सिंह, डॉ सुशील कुमार पांडे ,डॉ श्रीनिवास मिश्र ,डॉ अवनीत सिंह , डॉ मनोज कुमार ,डॉ महेंद्र कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार पाठक ,डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉ अभिमन्यु पांडे, डॉ कनक लता ,डॉ अरुण मद्धेशिया ,डॉ धर्मजीत मिश्रा डॉ ए .ओझा डॉ कमलेश कुमार, डॉ अजय सिंह, डॉ शिव शंकर प्रजापति, डॉ जय सिंह यादव ,डॉ अमन तिवारी, डॉ कीर्ति जायसवाल ,डॉ राधा ,डॉ सुदीप रंजन, डॉ रवि सिंह डॉ प्रवीण प्रजापति ,डॉ सौरभ पाल, शिव प्रसाद, राजेशधर द्विवेदी ,प्रवीन शाही, शिव प्रताप सिंह सहित समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!