ननिहाल में रहकर कर रहा था मजदूरी
संवाददाता दिवाकर मिश्रा
ख़बर दृष्टिकोण फतेपुर।
मलवां थाना क्षेत्र के सहिली चौकी अंतर्गत सहिली गांव में अपने मामा कल्लू लोधी के यहां रह रहे 35 वर्षीय दयाशंकर राजपूत पुत्र अमृतलाल राजपूत निवासी नेवलापुर थाना मलवां आज किसी बात से नाराज होकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली परिजन आनन फानन जिला चिकित्सालय लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थानाध्यक्ष मलवां मुकेश कुमार सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।



