विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में हमेशा बना रहता है जान का खतरा
खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर। विकास खंड सिधौली के ग्राम हरदोइया में पिछले कई वर्षों से सड़क के बीचों-बीच बिजली का खंभा लगा हुआ है। यह संपर्क मार्ग हरदोइया और सरवा गांव को जोड़ता है। प्रमुख मार्ग होने के कारण कई बार ट्रैक्टर व अन्य साधन इन खंभों से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है। वही दर्जनों राहगीर और ग्रामीण चोटिल हो चुके है। उक्त सड़क पर ग्राम पंचायत से इंटरलॉकिंग का निमार्ण कराया जा रहा है। यह सड़क प्रमुख रूप से प्राथमिक विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं, अध्यापकों की सुविधा हेतु बनाई जा रही है। प्राथमिक स्कूल मतदेय स्थल भी है। स्कूल तक आने जाने का कोई सुगम रास्ता नहीं है । उक्त सड़क का निर्माण आसन्न लोकसभा चुनाव की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है। ताकि पोलिंग पार्टी वाहन सहित स्कूल तक पहुंच सके। ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश ने बताया कि इस बिजली के खंभे से कई बार हादसे हो चुके हैं, अनेक वाहन चालक टकराकर घायल हो चुके हैं । उक्त बिजली के खंभे को हटाने के लिए ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश ने विद्युत विभाग के सभी उच्च अधिकारियों को पत्र देकर ध्यानाकर्षित कराया है, लेकिन यह समस्या यथावत बनी हुई है। विद्युत विभाग हरदोइया गांव की इस ज्वलंत समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। विद्युत विभाग की इस प्रकार की लापरवाही से भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है।