Breaking News

तहसील मिश्रित में पेय जल आपूर्ति के लिए लगवाए गए उपकरण खराब अधिकारी नही दे रहे ध्यान

 

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्रा

मिश्रिख /सीतापुर। तहसील आए तो पानी साथ लाए गर्मी की शुरुआत हो चुकी है । फरियादियों को पानी पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है । नल दूषित पीला पानी दे रहे है । तहसील में लगा वाटर कूलर में ताला लगा है । बाहर लगे इंडिया मार्का हैंडपम्प दूषित पीला पानी दे रहे है । आने वाले फरियादियों को प्यास बुझाने के लिए दूषित पीला पानी पीना पड़ रहा है । जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुए है । वाटर कूलर ही नहीं यहां प्रशाधनों में भी ताले लगे हुए है । यहां महिला व पुरुष शौचालय में ताला लगा दिया गया है । जिसके चलते आए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है । अधिवक्ता रामबकश सिंह, एम एस सिंह, वरदान पांडे, राजेश त्रिपाठी, कुलदीप मिश्रा, सुधीर राना ,अजय सिंह ने कहा उपजिलाधिकारी से कई बार हम लोग शिकायत कर चुके है । समर सेबुल पम्पसेट काफी दिनों से खराब है । जबकि शौचालय रखरखाव व मरम्मत के नाम धनराशि निकालकर कागजों पर खर्च की जा रही है ।

इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । उपजिलाधिकारी के मनमानी के कारण सभी अधिवक्ता संगठन की तरफ से उपजिलाधिकारी न्यायालय का बहिष्कार किया जा चुका है । हम लोगों को सुनवाई का अवसर दिए बिना पत्रावली निस्तारण कर दी जाती है ।

About Author@kd

Check Also

दबंगो ने पड़ोसी की मेड़ खोदकर लगा दी यूके लिप्टस की पौधे

  खबर दृष्टिकोण   मिश्रित /सीतापुर ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर मजरा हुमांयूपुर निवासिनी रामरानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!