Breaking News

पुलिस परीक्षा का पेपर लिक होने पर पुनः परीक्षा कराये जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

 

चार थानों के पुलिस बल समेत पीएसी जवानो के आगे बेबस रहे अभ्यर्थी |

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग |यूपी पुलिस आरक्षी पद भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगा शुक्रवार को राजधानी लखनऊ आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन पर प्रदेश भर से भारी तादात में एकजुट हुए अभ्यर्थियों ने पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे | अभ्यर्थियों की भारी तादात देख धरना स्थल पर कई थानों की पुलिस बल संग पीएसी प्लाटून एवं आरएएफ बल तैनात कर दिया गया पुलिस अधिकारी भी धरना स्थल पर मोर्चा संभाले रहे | प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कई बार उग्र होकर विधान सभा कूच करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने बैरकेडिंग कर धरना स्थल के मुख्य द्वार को बंद करा दिया | दोपहर करीब 2:00 बजे अपना दल पार्टी की नेता पल्ल्वी पटेल प्रदर्शन कारी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरना स्थल पहुंची और अभ्यर्थियों के इस धरने को सम्बोधित किया उनकी मांगो को जायज बताते हुए मांग पूरी करने की बात कही | शाम करीब चार बजे पुलिस अधिकारियो ने आला स्तर पर वार्ता कर छः सदस्यीय प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को उ प्र पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ( भर्ती ) को वार्ता के लिए भेजा गया | वार्ता में बात नहीं बनी और प्रोन्नति बोर्ड ने पुनः परीक्षा का फैसला देने के लिए तीन दिनों का समय माँगा | बोर्ड के इस वार्ता से असंतुष्ट वापस लौटी टीम ने मांग पूरी होने तक अपने प्रदर्शन को अनवरत जारी रखने का घोषणा किया है |

 

|

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!