चार थानों के पुलिस बल समेत पीएसी जवानो के आगे बेबस रहे अभ्यर्थी |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |यूपी पुलिस आरक्षी पद भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगा शुक्रवार को राजधानी लखनऊ आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन पर प्रदेश भर से भारी तादात में एकजुट हुए अभ्यर्थियों ने पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे | अभ्यर्थियों की भारी तादात देख धरना स्थल पर कई थानों की पुलिस बल संग पीएसी प्लाटून एवं आरएएफ बल तैनात कर दिया गया पुलिस अधिकारी भी धरना स्थल पर मोर्चा संभाले रहे | प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कई बार उग्र होकर विधान सभा कूच करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने बैरकेडिंग कर धरना स्थल के मुख्य द्वार को बंद करा दिया | दोपहर करीब 2:00 बजे अपना दल पार्टी की नेता पल्ल्वी पटेल प्रदर्शन कारी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरना स्थल पहुंची और अभ्यर्थियों के इस धरने को सम्बोधित किया उनकी मांगो को जायज बताते हुए मांग पूरी करने की बात कही | शाम करीब चार बजे पुलिस अधिकारियो ने आला स्तर पर वार्ता कर छः सदस्यीय प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को उ प्र पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ( भर्ती ) को वार्ता के लिए भेजा गया | वार्ता में बात नहीं बनी और प्रोन्नति बोर्ड ने पुनः परीक्षा का फैसला देने के लिए तीन दिनों का समय माँगा | बोर्ड के इस वार्ता से असंतुष्ट वापस लौटी टीम ने मांग पूरी होने तक अपने प्रदर्शन को अनवरत जारी रखने का घोषणा किया है |
|
