Breaking News

जीआरपी चारबाग ने ईमानदारी की मिशाल पेश की 51000 रूपये सहित पिट्टू बैग यात्री को किया सुपुर्द

 

 

जीआरपी थाना चारबाग टीम द्वारा ऑटो में छूटे यात्री के पिट्ठू बैग जिसमे 51000/- रूपये नगद व अन्य सामान को सतर्कता दिखाते हुए बैग को सकुशल बरामद कर यात्री को सुपुर्द किया गया।

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

लखबनऊ। शुक्रवारआज को आगन्तुक / यात्री नसीर अहमद निवासी जनपद बलरामपुर जो पनवेल एक्स. से बलरामपुर से चारबाग लखनऊ आये और आटो करके महानगर गये थे, आटो मे काला पिट्ठू बैग छूट गया था जिसमे 51000 रूपये नगद व अन्य सामान था, आगन्तुक द्वारा बैग गुम होने की सूचना जीआरपी चारबाग को दिये ।जीआरपी चारबाग द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार के निर्देशन में व एस आई राशिद खां के ने टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी कैमरा की मदद से आटो की पहचान करने का प्रयास किया गया परन्तु पता नही चला तद्पश्चात आटो ड्राइवरों से वर्ता करते हुए संदेह की स्थित मे ड्राइवरों को बुलाकर पूछताछ की गयी तो आटो यूपी 32 पी.एन. 6358 के ड्राइवर द्वारा बताया गया कि इनका बैग मेरी आटो मे छूट गया था जिसे नियमानुसार आगन्तुक नसीर अहमद द्वारा अपने बैग चेक किया जिसमें 51000 रूपये नगद व अन्य सामान थे ।

व0उ0नि0 राशिद खां द्वारा यात्री / आगन्तुक नसीर अहमद को बैग मय रूपये 51000 सहित सुपुर्द किया गया । आगन्तुक व स्टेशन परिसर मे मौजूद यात्रियों द्वारा जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!