Breaking News

महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि पर कछुवा गति से चल रहा निर्माण कार्य

 

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्रा

मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर आगामी 11 मार्च से शुरू होने वाले विश्व विख्यात 84 कोशीय धार्मिक होली परिक्रमा में देश के कोने-कोने से लाखों संत महंत मठाधीशों के साथ ही गृहस्थ आश्रम के महिला पुरुष महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में परिक्रमा करने आते हैं । इस परिक्रमा का महत्व यह है । कि जो व्यक्ति 84 कोसीय परिक्रमा नहीं कर पता है वह मिश्रित का पंचकोसी परिक्रमा करके पूरा फल प्राप्त कर सकता है । इस लिए कस्बा मिश्रित में पंचकोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 84 कोसीय परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं से लग भग चार गुनी हो जाती है । परंतु कस्बा मिश्रित में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पूरी तरह से जर्जर व गिट्टी युक्त बना हुआ है । जहां परिक्रमार्थियों को पैदल चलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । जब कि प्रदेश शासन ने के मुख्य मंत्री ने मिश्रित नैमिषारण्य का काया कल्प कराने के लिए विकास परिषद का गठन किया है । फिर भी कस्बा मिश्रित में पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर कछुवा गति से कार्य चल रहा है । जो कस्बा मिश्रित में परिक्रमा आने तक कार्य पूर्ण नही हो सकता है । जबकि यहां पर कम से कम कस्बा मिश्रित में पंच कोसी परिक्रमा करने के लिए 7 लाख से अधिक श्रध्दालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है । यह सभी परिक्रमार्थी पांच दिनों तक अपना टिकासन लगाकर नित्य प्रति पंचकोसी परिक्रमा करने के साथ ही यहां के पवित्र दधीचि कुंड तीर्थ में स्नान करके भजन करते है । और पूर्णिमा तिथि को बुडकी स्नान करके अपने अपने गृह जनपदों को वापस चले जाते हैं ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!