Breaking News

सरोजनीनगर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र को दी10 सड़कों की सौगात

 जनता को समर्पित की 10 सड़कें, भटगांव में किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण

सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने के लिए गुरुवार को क्षेत्रवासियों को नए विकास योजनाओं की सौगात दी। विधायक ने ग्राम भटगांव में मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना से स्वीकृत क्षेत्र की 10 सड़कों का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने 51 विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।

ग्राम भटगांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अयोजित इस कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक ने सरोजनीनगर में आर्थिक विकास योजना द्वारा क्षेत्र में 10 सड़कों का निर्माण कार्य, नालों-नालियों, इंटरलॉकिंग-सीसी सड़कों का निर्माण, नाडेप कम्‍पोस्‍ट, सहज जनसेवा केंद्र, तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधक केंद्र के निर्माण कार्य का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इसके अलावा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय हसन खेड़ा एवं बादे खेड़ा में इंटर लॉकिंग व शौचालय निर्माण, ग्राम पंचायत में कूड़ेदान, प्लास्टिक बैंक, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, हैंड पंप आदि भी जनता को सौंपा। साथ ही कुंभकारी कला को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने 12 शिल्पकारों को इलेक्ट्रिक चाक मशीनों का भी वितरण किया । कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनता तथा सभी विकास कार्यों से जुड़े विभागों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से आज गांव के विकास को नई गति मिली है। प्रत्येक गांव के सर्वांगीण विकास से ही आदर्श सरोजनीनगर का स्वप्न पूर्ण होगा। विधायक ने भटगांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय को बाउंड्री वॉल बनावने, चेयर-टेबल व झूले लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर में 105 नई सड़कों का निर्माण हो रहा है। इसमें 30 सड़कों ग्रामीण व 75 सड़कें शहरी क्षेत्र की हैं। इसके अलावा 68 सड़कें, जिसमें 42 ग्रामीण व 26 शहरी क्षेत्र की है, का मरम्मत कार्य चल रहा है। जनता के आवागमन को सुदृढ़ बनाना की दिशा में हमारा प्रयास निरंतर जारी है। बजट पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले 6 सालों में बजट दोगुना हो गया है। इसके साथ ही किसानों, जनता और प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हो चुकी है। सीएम योगी ने बजट के माध्यम से सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को मजबूत किया है। बजट में किसानों के लिए 10.30 लाख करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। बेटियों के के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 1050 करोड़ रुपयों की व्यवस्था की गई है। प्रदेश की निराश्रित महिलाओं के लिए 4032 करोड़ का प्रावधान किया गया है।कार्यक्रम में पूर्व सांसद रीना चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, शंकर सिंह शंकरी, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, भटगांव प्रधान तारा, अधिशासी अभियंता नूर आलम, खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह, सहायक अभियंता सरिता कुमारी, ग्रामीण अभियंत्रण अशोक कुमार श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, गंगाराम भारती, राजकुमार सिंह समेत प्रधान, पार्षदगण समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!