Breaking News

फर्जीवाड़े की सारी हदें पार, नाटकबाज दूल्हे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

खबर दृष्टिकोण कुशीनगर

 

अहिरौली बाजार /कुशीनगर | स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 25 फरवरी की रात धर्म और जाति छिपा कर शादी रचाने पहुचे दुल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से एक अनजाने लड़के से प्रेम संबंध होने के साथ मोबाइल से वार्तालाप होने लगा और धीरे-धीरे प्रेम बढ़ गया। लड़के ने मौके का फायदा उठाकर अपना धर्म और जाति छुपा कर अपने आप को हिंदू धर्म से अनुसूचित जाति का बताकर और पुलिस विभाग में दरोगा होने की बात कर लड़की को अपने प्रेम जाल में फसाकर शादी के लिए राजी कर लिया। उसके बाद लड़की के पिता ने स्वजातीय समझ कर उससे अपनी बेटी का शादी करने के लिए राजी हो गए। युवक ने युवती के पिता को गोरखपुर में अपने आवास पर बुलाया और दूसरे के मकान को अपना मकान बता कर वहीं नाश्ता पानी कराया और शादी की तिथि 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को तय कर दी गई तथा बारात लेकर आने की बात कही फिर विवाह के दिन ही उसने लड़की के पिता को फोन कर बताया कि मेरी मां का हार्ट अटैक हो गया है और मैं बारात लेकर नहीं आ सकता। मैं केवल अपने पिता और भाई को लेकर आऊंगा। इस पर लड़की पक्ष वाले राजी हो गए तथा वह शादी करने के लिए लड़की के गांव पहुंचा जहां बड़े ही हर्ष से लड़की और लड़के ने जयमाल किया लेकिन जब अन्य रस्म की बात आई तो उसमें डुप्लीकेट जेवर और कपड़े उस स्तर के नहीं मिलने पर लड़की वालों ने विरोध करना शुरू किया और शक हो गया तब तक मामला खुल गया तथा किसी ने लड़के के सिर पर बाल को पकड़ा तो वह बाल का बिग लगाया था उसके हाथ में आ गया और काफी हंगामा होने के बाद उसका भेद खुल गया जो अपना पता और जाति धर्म सभी तथ्यों को छिपा कर शादी कर रहा था। काफी हल्ला मचने के बाद लड़की के पक्ष के लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा अपने हमराहियों के साथ रात में ही पहुंचे और उस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गए और युवक से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।

About Author@kd

Check Also

अलमारी तोड़कर चोर लाखों के जेवरात लूटकर फरार 

  खबर दृष्टिकोण सिधौली/ सीतापुर। क्षेत्र के गांव में अज्ञात चोरों ने एक मकान का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!