कोंच-बीते दिनों पुलिस द्वारा अवैध बताकर जिस कैलिया बस स्टैंड को बन्द कराया उस बस स्टैंड को वैद बताते हुए बस यूनियन आगे आई है उसका कहना है कि बस स्टैंड 60 वर्ष पुराना है।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस ने तहसील के पास स्थित कैलिया बस स्टैंड को अवैध बताते हुए वहां से सभी बसों को हटा दिया था बस मालिको से कहा था कि यहां पर बस खड़ी मत करें यदि कोई अभिलेख बस स्टैंड से सम्बंधित मौजूद हो तो वह उनजे दिखाए उसके बाद सोमवार को बस आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में बस मालिक एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह से मिले उन्हें ज्ञापन सौपते हुए बस यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि कैलिया बस स्टैंड वर्ष 1960 से संचालित हो रहा जिसके समस्त अभिलेख उनके पास मौजूद है यदि बस स्टेण्ड को वहां से हटाया गया तो बस के कर्मचारी आर्थिक संकट से परेशान हो जायेगे साथ ही इस बस स्टैंड से बसों में बैठने वाले यात्रियो को भी परेशानी का सामना करना पड़ जायेगा बस यूनियन के अध्यक्ष ने बस स्टैंड से सम्बंधित समस्त अभिलेश एसडीएम को सौपे एसडीएम ने बस मालिको को जांच कराकर न्याय करने का आवश्वासन दिया इस सलीम एवँ मनोज मोर सहित कई मौजूद रहे।