*l
भाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी ने दंगल में पहुँच कर बढ़ाया कार्यक्रम को आगे
सवांददाता अवनीश पाण्डेय
*मोहनलालगंज* मोहनलालगंज के जबरौली गांव में कजरी तीज के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया दंगल के आयोजन में भाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी पहुंचे और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया दंगल लड़ने आए सभी पहलवानों का हौसला आफजाई किया तथा जीते वा हारे हुए पहलवानों को माला पहनाकर सम्मानित किया इस मौके पर उन्हों ने बाजार स्थित मार्केट में दुकान दरों को चाबी भी वितरित की दुकान की चाबी मिलने की खुशी में दुकानदरों ने उनका आभार व्यक्त किया तथा खेल कूद मैदान का उद्घाटन भी किया जिससे बच्चो को खेलने में कोई दिक्कत ना हो सके और खेल कूद से आपने गांव का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर उनके साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे उर्फ सत्यम नागेश्वर दिवेदी प्रधान विवेक अवस्थी के साथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।