खबर दृष्टिकोण:- पुष्पेन्द्र कनौजिया।
पिपरिया धनी। कुम्भी चीनी मिल के अंतर्गत ग्राम गरदहा (ढाका) में गन्ना रीजनल हेड एल.के.राना की अगवाई में किसान जुबेर खान के खेत में 3 फिट दूरी विधि से बसंत कालीन गन्ना की बुवाई का शुभारंभ हुआ जिसमें डिप्टी मैनेजर वी. के .शर्मा ने बताया कि किसानो को 15023 व को 0118 और 14201 गन्ना प्रजाति की बुवाई से किसान 500 से 600कु/प्रति एकड़ तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और बसंत काल में ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई 3-4 फिट कि दूरी पर करके 70 से 80% जमाव प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा गन्ने के साथ सह फसल भी ली जा सकती है, सीडीओ सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि भूमिशोधन के लिए गोबर की खाद में ट्राइकोडर्मा मिलाकर प्रयोग करें बसंतकालीन गन्ने की बुवाई 31 मार्च तक करना लाभप्रद साबित होता है बुवाई करते समय चीनी मिल की 02बेग पोटाश/एकड़ का प्रयोग करें सी.एफ.ए मो.जावेद खान ने किसान भाइयों से अपील करते हुआ कहा कि चीनी मिल पर जड़ पत्ती व अगोला रहित गन्ना की आपूर्ति करें वा अपना गन्ना कोल्हू क्रेसर पर न डाले इस मौके पर इकलाख खा ,उमेर खा, मोहम्मद उमर और आदि किसान मौजूद रहे।