खबर दृष्टिकोण
सतेन्द्र सिंह
महोली सीतापुर। मंगलवार को ब्लिस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक विषयों से संबंधित मॉडल बनाएं। विद्यालय की इस प्रदर्शनी में उप जिलाधिकारी अभिनव यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आकर छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया। उपजिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से उनके प्रदर्शन से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिस पर विद्यार्थियों ने संतोषजनक उत्तर देकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा दिए गए उत्तरों से संतुष्ट उपजिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन व समझदारी की प्रशंसा की। कार्यक्रम में अनेक अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश वर्मा ने अभिभावकों को अस्वस्थ किया कि भविष्य में विभिन्न और सुविधाओं से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में उन्नयन के लिए शिक्षा संबंधी संसाधनों को बढ़ाने का कार्य युद्ध स्तर पर करते रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन का कार्य देख रहे आयुष वर्मा ने कार्यक्रम प्रदर्शनी में आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार जताया।