खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर | बंथरा कस्बे पांच दिन पूर्व गाँव के ही दबंग लोगो द्वारा घर में घुस मारपीट के दौरान 20 वर्षीय युवक के हत्या मामले में पुलिस की हुई किरकिरी के बाद हत्याकांड में शामिल तीन नामजद हत्यारोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
बंथरा थाना क्षेत्र के बंथरा कस्बे में पांच दिन पूर्व गाँव में बिजली आने पर उत्पन हुए विवाद के बाद गाँव के ही दबंग युवको द्वारा उसी रात मृतक रितिक पांडेय व उसके बड़े भाई अभिषेक पांडेय और नौकर मैकूलाल पर घर में घुस लाठी डंडो से हमला कर दिया जिससे तीनो गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और मृतक रितिक की हालत बिगड़ गई थी जिसे अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में रितिक की मौत हो गई थी | उक्त घटना में स्थानीय पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगे थे और तत्कालीन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया | उक्त हत्याकांड में मृतक के पिता इंद्र कुमार पांडेय की नामजद शिकायत पर हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित किया गया था | बंथरा इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक शनिवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर इस हत्याकांड में शामिल तीन नामजद हत्यारोपियों अवनीश उर्फ लवी सिंह पुत्र शत्रोहन सिंह निवासी ग्राम बंथरा थाना बंथरा, हिमांशू सिंह उर्फ रीशू पुत्र कन्हैया सिंह निवासी ग्राम बंथरा थाना बंथरा एवं प्रत्यूश सिंह उर्फ भोली पुत्र कन्हैया सिंह, निवासी ग्राम बंथरा थाना बंथरा लखनऊ को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |