खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने घर के सामने खड़ी लोडेड वाहन का तिरपाल काट करीब 52 गत्ते माल चोरी कर लिए जिसकी जानकारी होने पर चालक ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर सुलभ आवास निवासी विश्व विजय सिंह के मुताबिक बीते 24 सितम्बर को नेशले कम्पनी का माल लोड कर अपने घर के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर घर में भोजन करने चले गए थे | घर से निकल जब वह अपनी गाड़ी के पास आये तो देखा कि गाड़ी का बंद तिरपाल कटा हुआ था और गाड़ी से करीब 52 गत्ते जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख के ऊपर है का माल चोरी हो गया था | जिसकी सूचना चालक ने कम्पनी में दे कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद करीब एक सप्ताह बाद पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
