|
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को बीते वर्ष फरवरी माह में एक जालसाज ने यात्रा के दौरान परिचय बढ़ा ऑनलाइन हजारो रूपये का चुना लगा दिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर आशियाना थाने पर शिकायत की है |
आशियाना क्षेत्र के रतन खंड निवासी कृष्ण पाल वर्मा के मुताबिक बीते वर्ष फरवरी माह में यात्रा के दौरान उनका परिचय देव वर्त उर्फ़ रिशी कपूर नामक युवक से हुआ था बातचीत के दौरान अपने बातो में उलझाकर उसने ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से 80000 रूपये का फोन ऑर्डर अपने पते पर करवाया था और अपना फेक आधार कार्ड भी दिया था | बाद में उसे जानकारी हुआ कि वह युवक फ्रॉडस्टर था और उसका पैसा भी डूब गया जिसपर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर आशियाना थाने पर शिकायत की है | आशियाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |