Breaking News

पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी पर झूल गया ग्रामीण

 

 

 

रामपुर , । रामपुर के भोट थाने के इंची की मढ़िया गांव में क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतारने के आरोपित खूबकरन ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना म‍िलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं पहले मां और फ‍िर प‍िता की मौत से बच्‍चों को रो-रोकर बुरा हाल है गांव न‍िवासी खूब करन का गुरुवार को पत्नी रेखा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद उसने क्रिकेट के बल्ले से पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी कि शुक्रवार सुबह खूबकरन ने भी आत्महत्या कर ली। घर में छत से लटका हुआ शव देखकर बच्चों में चीख-पुकार मच गई। उसके चार बच्चे हैं। गांव के तमाम लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!