थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट द्वारा इनामिया,वांछित वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक वारण्टी अभियुक्त मैनूद्दीन को किया गिरफ्तार।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ/अयोध्या
लखनऊ/अयोध्या।अयोध्या जीआरपी अयोध्या कैंट ने अभियान के तहत एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
जीआरपी अयोध्या कैंट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक अभियुक्त को चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित
गिरफ्तार किया गया है। जोकि काफी समय से पेशी पर नही पहुंचा जिस पर कोर्ट के निर्देशानुसार पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।अभियुक्त का नाम मैनूद्दीन 52 पुत्र मो0 साबिर निवासी हथलैया थाना रौनाही जिला अयोध्या का है।
