आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |कृष्णा नगर पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र स्थित केसरी खेड़ा रेलवे फाटक के निकट पंडितखेड़ा मार्ग से मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को एक बाइक सवार कैरियर को पांच किलो अवैध गांजा संग गिरफ्तार किया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए कैरियर ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय विनय कुमार वर्मा पुत्र सत्यनाम सिंह गंगागंज रेलवे क्रासिंग के पास गोसाईगंज थाना गोसाईगंज लखनऊ के रूप में दिया है। गिरफ्त में आये कैरियर के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।
