ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ।वर्तमान में 93 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तीन कंपनियां उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं तीन कंपनियां उच्च न्यायालय की खंडपीठ लखनऊ में अभेद सुरक्षा प्रदान करती हैं! बटालियन कमांडेंट देवेंद्र नाथ यादव ने वातावरण सुरक्षा हेतु मेरी लाइफ मिशन के अंतर्गत वाहिनी की लखनऊ व प्रयागराज स्थित सभी कंपनियों में नियमित रूप से सभी अधिकारियों एवं जवानों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दैनिक आभियान सजगता से चलाने हेतु
गोष्ठी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से अनेकों गुर सिखाए तथा समुचित दिशा निर्देश जारी किए !
कमांडेंट महोदय ने गत दिनों में खराब जीवन शैली बदलकर स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने हेतु बटालियन द्वारा चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों अभियानों जैसे कि स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक, पुरानी पुस्तकों का संकलन कर जरूरतमंदों को वितरण, योग,प्राणायाम, ध्यान करने, नशे से मुक्त रहने, प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने की समीक्षा की !भावी अभियानों में सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया ! कमांडेंट महोदय ने सभी को बताया कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर ही हम वातावरण रक्षा करने में सक्षम होंगे जिससे सम्पूर्ण मानवजाति की सुरक्षा हो सकेगी! इस अवसर पर बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों ने वातावरण की सुरक्षा में हर संभव योगदान देने का संकल्प लिया, साथ ही सभी को वातावरण रक्षा के प्रति जागरूक करने रहने की भी शपथ ली!