ध्वजारोहण के बाद लोगो ने उठाया आल्हा और देशी व्यंजनों का लुफ्त,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना के सेक्टर – जे स्थित पुराने श्रीरामकथा पार्क में शुक्रवार 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक यादव “दीपू” ने सैकड़ों अधिवक्ताओं की मौजूदगी में प्रातः 11:30 बजे ध्वजारोहण किया । इस मौके पर एडवोकेट दीपक यादव ने भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब को मिलकर संविधान व संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए । भारत का संविधान एक ऐसा संविधान हैं जहां सबको समान अधिकार दिए गए हैं । यहां कोई छोटा बड़ा नही है । सब एक समान हैं इसलिए लिए कहा जाता है कि “सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा”। आयोजन में जनपद उन्नाव से आए त्रिवेदी बंधुओ ने आल्हा का वीर रस परोस कर आयोजन में मौजूद सैकड़ों लोगों में जोश और उल्लास भर दिया । इस मौके पर लोगों ने देशी वायंजनो खिचड़ी समेत गुड से तिल के लड्डू, चने के लड्डू, मूंगफली दाने के लड्डू, लईया के लड्डू समेत तमाम तरह के देशी लड्डुओं और लिज्जतदार खाने का स्वाद चखा ।
