मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
ब्यूरो
खबर दृष्टिकोण
सीतापुर। कोतवाली देहात क्षेत्र में थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ में एक पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है। रेलवे अंडरब्रिज के नीचे गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने अपनी निगरानी में बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के ऊपर लखनऊ, बाराबंकी समेत सीतापुर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में मौके से भागने वाले बदमाश की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने जांच पड़ताल की और उन्होंने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गौरा अर्जुनपुर रेलवे अंडरब्रिज के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं।जिस पर कोतवाली पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच ने दोनों को घेर लिया। बदमाशों ने घिरते देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान शाकिर उर्फ टुंडा उर्फ लूला पुत्र जंगबहादुर निवासी पनवड़िया शेख सराय थाना खैराबाद के रूप में हुई है। जिसके पास से एक नाजायज देशी तमंचा 315बोर व जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
