अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
तालगांव सीतापुर थाना कोतवाली तालगांव के तेजतर्रार पुलिस कोतवाल संतोष कुमार की देखरेख एवं उपस्थिति में अमित यादव यस आई समय सिंह यस आई एवं कांस्टेबल नीरज कुमार विपिन कुमार मनु ज कुमार व कांस्टेबल सुंदर के द्वारा कसरैला चौराहे पर वाहन चेकिंग चलाकर करीब एक दर्जन दोपहिया वाहनों का चालान किया गया पुलिस की सक्रियता पूरी तरह से बनी हुई है पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से पुलिस सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य कर रही है पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अभियान चलाया जा रहा है
