Breaking News

युवक ने शादीशुदा प्रेमिका के घर में घुसकर की मारपीट

बरेली, : मुहल्ले की रहने वाली विवाहित महिला पर युवक का दिल आ गया। देखते ही देखते दोनों में प्रेम-संंबंध हो गए। अचानक से रिश्ते में आई खटास के चलते महिला ने संबंध खत्म किये तो आरोप है कि प्रेमी प्रेमिका के घर जा धमका और मारपीट की। पति के विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित प्रेमी के पिता का भी घटना में साथ देने का आरोप है। मामले में सुभाषनगर पुलिस ने महिला की तहरीर पर बाप-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।सुभाषनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि आरोपित अमित पाल से उसके प्रेम संबंध थे। प्रेम-संबंध के कुछ समय बाद ही अमित पाल परेशान करने लगा। इस पर संबंध खत्म कर लिये। आरोप है कि यह बात अमित पाल को नगवार गुजरी। रास्ता रोककर अभद्रता करने लगा। दोबारा से रिश्ता शुरू करने की बात करने लगा। महिला ने इन्कार कर दिया और पति को आरोपित के दुस्साहस की कहानी बताई।महिला के मुताबिक, आरोपित के पिता रामकिशन से मिलकर पति ने दोबारा इस तरह की हरकत न करने की बात कही। बावजूद 15 नवंबर की शाम करीब आठ बजे आरोपित युवक लाठी-डंडो से लैस होकर घर में घुस आया और हमला कर दिया। आरोपित के पिता ने भी वारदात में बेटे का साथ दिया। सुभाषनगर इंस्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!