ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ। गोसाईगंज ब्लॉक की बक्कास ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव ने भोपाल में आयोजित नेशनल सेमिनार में शामिल होकर राजधानी का गौरव बढ़ाया है। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14 राज्यों की दो दिवसीय नेशनल सेमिनार जीपीएस डीपी पर मध्यप्रदेश के भोपाल में 17 व 18 जुलाई को आयोजित हुई। जिसमें उत्तरप्रदेश के लखनऊ से ग्राम पंचायत बक्कास के प्रधान राजेश कुमार तथा सचिव विनोद कुमार गौड़ ने भाग लिया । जहां पर उन्होंने गांव को मॉडल बनाने व गांव की आय सृजित करने के तरीके विस्तृत रूप से सभी को बताए। बक्कास गांव स्वच्छता की ओर अग्रसर है और मॉडल विलेज बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है। पंचायती राज मंत्रालय के सेमिनार में प्रधान और सचिव को बोलने मौका मिला यह लखनऊ और विकास खण्ड गोसाईगंज के लिए काफी गर्व की बात है। इस नेशनल सेमिनार में उपनिदेशक पंचायती राज गिरीश चंद्र रजक के साथ डीपीएम कृष्ण प्रताप सिंह भी शामिल हुए। सेमिनार में आए लोगों ने बक्कास गांव के विकास से संबंधित साफ सफाई व स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित वीडियो देखे। उपस्थित अधिकारियों ने अपने संबोधन में बक्कास गांव के ग्राम प्रधान राजेश कुमार रावत व सचिव विनोद कुमार गौड़ की भूरि भूरि प्रशंसा की।
