Breaking News

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के अंतगर्त प्रथम क्रिएटिविटी कार्यक्रम द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का हुआ आयोजन

 

खबर दृष्टिकोण

सिधौली/ सीतापुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के अंतगर्त प्रथम क्रिएटिविटी कार्यक्रम द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन शहर स्थिति गेस्ट हाउस में किया गया। जहां क्षेत्र के 50 गाँवो से कुल 150 युवावों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी व प्रोजेक्ट लीडर कलीम खान ने बताया कि प्रथम क्रिएटिविटी कार्यक्रम के अंतर्गत क्रेएटिविटी क्लब के अंतर्गत समुदायके कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों की पर्यावरण ,म्यूजिक ,स्पोर्ट ,विज्ञान जैसे कार्यक्रमो में उनकी प्रतिभा निखारने का काम इस गतिविधि के माध्यम से किया जायेगा । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप आर डी वर्मा गुरु जी ने शिक्षा क्रिएटिविटी पर जोर दिया ,उन्होंने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति में क्रिएटिविटी को लेकर प्रकाश डाला व नियमित शिक्षकों को अलग अलग क्रियात्मक गतिविधि करने के लिए प्रोत्साहित करते रहने का आव्हान किया । मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कमलेश त्रिपाठी ने क्रिएटिविटी क्लब के अंतर्गत विज्ञान विषय ,नृत्य ,कॉमिक्स , म्यूजिक आदि विषयों के

अंतर्गत प्रोजेक्ट सिलेक्शन व सबमिशन की प्रक्रिया पर पीपीटी के माध्यम से कार्यशाला पर प्रकाश डाला । प्रथम क्रिएटिविटी क्लब के माध्यम से बच्चे अपनी रुचि के विषय लेकर उस पर प्रोजेक्ट कार्य करके उसका सबमिशन पोर्टल पर करेंगे ।मुख्य शिक्षाविद् आर डी वर्मा गुरु जी ने उपस्थित शिक्षकों को बच्चो को रुचिकर शिक्षा देने की प्रक्रिया पर जोर दिया । प्रवक्ता चंद्रशेखर ने नई शिक्षा नीति में समाहित बच्चों के रचनात्मक कौशल को बढ़ाने पर जोर दिया व शैक्षिक नवाचार पर प्रकाश डाला ।आज की कार्यशाला में मुख्य रूप से आशीष ,अमन कुमार ,मेंटर धीरज कुमार ,राजकुमार ,शिवम पांडेय आदि उपस्थितीत रहे ।

About Author@kd

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!