लखनऊ खबर दृष्टिकोण | उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ सुरेन्द्र कुमार ने गुरुवार परिवहन कार्यालय कक्ष में लखनऊ संभाग के प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर सभी सम्भागीय एवं उप सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रवर्तन एवं राजस्व लक्ष्यों की अधिकाधिक पूर्ति के लिए लक्ष्य निर्धारित कर शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु ठोस कार्ययोजना बनाकर बकाया वसूली एवं ओवरलोड मालयानों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करें।उप परिवहन आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के सख्त निर्देश हैं कि ओवरलोड वाहनों पर सख्त प्रवर्तन की कार्रवाई की जाय, जिससे कि ओवरलोडिंग को प्रभावी रूप से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग से न केवल सड़कों को क्षति पहुंचती है बल्कि इससे राजस्व की भी हानि होती है एवं अवैध खनन को बढ़ावा मिलता है। सुरेन्द्र कुमार ने निर्देश दिये कि लखनऊ परिक्षेत्र में 08 जून से ओवरलोड मालयानों के विरूद्ध स्वयं के निर्देशन में आठ-आठ घंटे की रोटेशन में ड्यूटी लगाकर प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई सुनिश्चित करें। चालू माह के शेष दिनों में राजस्व एवं प्रवर्तन लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें। ऐसे मार्ग जहां पर खनिज पदार्थों का परिवहन मुख्य रूप से किया जाता है ऐसे मार्गों पर प्रवर्तन टीम की 8-8 घंटे रोटेशन में ड्यूटी लगाकर प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …