खबर दृष्टिकोण:- पुष्पेन्द्र कनौजिया
पिपरिया धनी। बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल ने किसानों को राहत देते हुए नवीन पेराई सत्र 2023 – 2024 का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। कुंभी चीनी मिल ने अब तक 14 जनवरी 2024 तक के खरीदे गए गन्ने का समस्त भुगतान कर दिया है। बलरामपुर यूनिट के कुंभी चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि कुंभी चीनी मिल ने 12 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक खरीद किये गए गन्ने का भुगतान 11.03 करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेज दिया है। कुंभी चीनी मिल ने अब तक खरीदे गए कुल गन्ने का 230 करोड़ 65 लाख रुपये किसानों के खाते में भेज चुकी है। कुंभी चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार यादव ने किसानों से अपील की है कि किसान अपना गन्ना औने – पौने दामो पर कोल्हू-क्रेशर पर न बेचकर किसान अपना गन्ना कुंभी चीनी मिल में ही आपूर्ति करे,जिससे उनका बेशिक कोटा मजबूत हो सके। इसके साथ ही कहा आवंटित शिफ्ट में दर्ज अपने-अपने ग्रामों के अनुसार ही गन्ना लए जड़ पत्ती गोल रहित ताजा गन्ना मिल गेट पर पूर्ति करें ताकि उन्हें तौल संबंधी होने वाली असुविधाओं से बचाया जा सके। कुंभी चीनी मिल राज्य में सही समय पर भुगतान करने वाली चीनी मिलों में शामिल है।